कोरोना से देश में अब तक 48 मौतें / एक दिन में 6 की जान गई: चंडीगढ़ में संक्रमण से पहली मौत; केरल में 68 साल के बुजुर्ग और मप्र में 49 साल की महिला ने दम तोड़ा



नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। संक्रमण से अब तक 48 मौतें हो चुकी हैं। मंगलवार को देश में छह मौतें हुईं। चंडीगढ़ में मंगलवार को संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया। यहां 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। वे पंजाब पुलिस से रिटायर हुए थे। उधर, केरल के तिरुवनंतपुरम में कोरोना पॉजिटिव 68 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के अफसर के मुताबिक, उसकी किडनी फेल हो चुकी थी। इनके अलावा, मध्यप्रदेश के इंदौर में एक महिला की मौत हुई।


उधर, पश्चिम बंगाल में एक और महाराष्ट्र में दो लोगों की जान गई। बंगाल के हावड़ा में 48 साल की महिला को कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी। बताया जा रहा है कि उसे सांस लेने में दिक्कत थी। राज्य में कोरोना की वजह से यह तीसरी मौत है। इसी तरह, महाराष्ट्र के पालघर में 50 साल के एक व्यक्ति की मौत हुई। वह 28 मार्च से अस्पताल में भर्ती था। दूसरी मौत मुंबई के वर्ली इलाके में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती 75 वर्षीय बुजुर्ग हुई है। बुजुर्ग की मौत सोमवार को हुई थी। उसे डायबिटीज और सांस लेने में दिक्कत थी। मृत होने के बाद उसकी कोरोना की जांच की गई और मंगलवार रात को उसमें कोरोना की पुष्टि हुई। फिलहाल उसके पूरे परिवार को आइसोलेशन में रखा गया है। वर्ली मुंबई का वह इलाका है जहां अब तक सबसे ज्यादा संक्रमण के सबसे ज्यादा 14 मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 12 तक पहुंच गया है।



किस राज्य में कब हुई संक्रमण से मौत




















































































































































































































































































तारीख


मौतेंराज्यउम्र
11 मार्च

पहली मौत



कर्नाटक



76 साल


13 मार्चदूसरी मौतदिल्ली68 साल (महिला)
17 मार्च

तीसरी मौत


महाराष्ट्र63 साल (महिला)
18 मार्चचौथी मौत

पंजाब


70 साल
21 मार्च5वीं मौत

महाराष्ट्र


63 साल
21 मार्च

6वीं मौत


बिहार38 साल
22 मार्च7वीं मौतगुजरात67 साल
23 मार्च

8वीं मौत


बंगाल

57 साल


23 मार्च

9वीं मौत


हिमाचल68 साल
24 मार्च10वीं मौतमहाराष्ट्र65 साल
25 मार्च11वीं मौततमिलनाडु54 साल
25 मार्च12वीं मौतमध्यप्रदेश65 साल (महिला)
25 मार्च13वीं मौतगुजरात85 साल (महिला)
26 मार्च14वीं मौत

कश्मीर


65 साल 
26 मार्च15वीं मौतमहाराष्ट्र

65 साल


26 मार्च16वीं मौत

कर्नाटक


75 साल (महिला)
26 मार्च17वीं मौतराजस्थान

73 साल


26 मार्च18वीं मौत

गुजरात


70 साल
26 मार्च19वीं मौतराजस्थान60 साल
26 मार्च20वीं मौतमध्यप्रदेश

65 साल


27 मार्च21वीं मौत

कर्नाटक


65 साल
27 मार्च22वीं मौतमहाराष्ट्र65 साल (महिला)
28 मार्च23वीं मौत

केरल


69 साल
28 मार्च24वीं मौतगुजरात46 साल
28 मार्च25वीं मौतमहाराष्ट्र85 साल
28 मार्च26वीं मौततेलंगाना75 साल
29 मार्च

27वीं मौत


जम्मू-कश्मीर62 साल
29 मार्च28वीं मौतगुजरात45 साल
29 मार्च29वीं मौत

महाराष्ट्र


40 साल (महिला)
29 मार्च30वीं मौतमहाराष्ट्र

45 साल


29 मार्च31वीं मौत

पंजाब


62 साल
30 मार्च32वीं मौतबंगाल54 साल (महिला)
30 मार्च33वीं मौतगुजरात45 साल (महिला)
30 मार्च34वीं मौतमहाराष्ट्र52 साल
30 मार्च35वीं मौतमध्य प्रदेश41 साल
30 मार्च36वीं मौतमहाराष्ट्र80 साल
30 मार्च37वीं मौतपंजाब55 साल (महिला)
30 मार्च38-42वीं मौततेलंगाना-
31 मार्च43वीं मौतमध्यप्रदेश49 साल (महिला)
31 मार्च44वीं मौतकेरल68 साल
31 मार्च45वीं मौतचंडीगढ़65 साल
31 मार्च46वीं मौतपश्चिम बंगाल48 साल (महिला)
31 मार्च47वीं मौतमहाराष्ट्र50 साल
31 मार्च48वीं मौतमहाराष्ट्र75 साल


Popular posts
वैज्ञानिकों के मुताबिक- जब 30% मामलों में संक्रमण का स्रोत पता न चले, तब आता है तीसरा चरण
Image
कलकत्ता हाईकोर्ट / वकील ने कहा- आपको कोरोना हो जाए, आपका कॅरियर बर्बाद हो जाए; जज बोले- न मुझे भविष्य की चिंता और न संक्रमण का डर
Image
 तब्लीगी जमात के मौलाना साद का ऑडियो वायरल: कहा था- मुसलमानों को मुसलमानों से अलग करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग प्रोग्राम बनाया गया
Image
वैज्ञानिकों के मुताबिक- जब 30% मामलों में संक्रमण का स्रोत पता न चले, तब आता है तीसरा चरण
Image